अयोध्या में शाम के भव्य दीपोत्सव से पहले आज रंगारंग राम झांकी निकाली गई. सरयू किनारे दीपोत्सव से पहले शुक्रवार की सुबह अयोध्या नगरी में निकली गई भव्य राम की झांकी. 11 रथों में मानो पूरी पूरी रामायण समा गई है. नाचते गाते सैकड़ों कलाकारों ने अयोध्या की सड़कों को राम के रंग में रंग दिया. प्रभु राम के हाथों मोक्ष हासिल करने वाला लंकाधिपति रावण भी राम झांकी में शामिल था. देखें वीडियो.