गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था. अब सिंघु बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने किसानों से हाइवे खाली करने की मांग की है. दरअसल उनमें 26 जनवरी को हुए दिल्ली में उपद्रव को लेकर नाराज हैं. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. इस दौरान किसानों का मनोबल गिरा हुआ नजर आ रहा है. देखें रिपोर्ट.