सुशांत सिंह राजपूत केस में दूसरे दिन भी CBI की जांच जारी है. CBI उन लोगों से सवाल कर रही है. जो उस दिन सुशांत के साथ फ्लैट में थे. CBI को सबसे पहले ये पता करना है कि ये हत्या है या आत्महत्या. अगर ये तय हो जाए कि ये हत्या है तो फिर कातिल की तलाश शुरू हो जाएगी. इसपर क्या कह रहे हैं देश के टॉप जासूस?