scorecardresearch
 
Advertisement

SSR Case सुशांत के दिमाग में क्या चल रहा था, CBI करेगी मनोवैज्ञानिक पड़ताल

SSR Case सुशांत के दिमाग में क्या चल रहा था, CBI करेगी मनोवैज्ञानिक पड़ताल

हम एक बार फिर हाजिर हैं देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें लेकर. इस बुलेटिन में हम दिखाएंगे कि चीन की बेचैनी क्यों बढ़ी है. क्यों वो छटपटा रहा है. चीन के मार्केट में पाकिस्तान की खरीदारी की खबर का भी खुलासा होगा. लेकिन सबसे अहम होगा साउथ चाइना सी में चीन का युद्धाभ्यास. इसी बुलेटिन में हम चर्चा करेंगे कि कुदरत के कहर से देश के अलग अलग हिस्सों में कैसे आफत टूटी है. ये भी बताएंगे कि गुजरात राजस्थान में कहां-कहां लहरों ने जिंदगी को संकट में डाल दिया. लेकिन इस बुलेटिन की सबसे अहम और सबसे बड़ी खबर सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ी हुई है. इस मामले में बड़ा खुलासा करेंगे. ये भी बताएंगे कि सीबीआई कैसे सच जानने के करीब पहुंचती जा रही है. देखिए हमारा बेहद खास शो, 3 बजे 3 एंकर.

Advertisement
Advertisement