आतंकवाद से जंग में भारत को बड़ी वैश्विक कामयाबी मिली है. पाकिस्तान और चीन की जुगलबंदी को कल यूएन सुरक्षा परिषद में तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बैन कर दिया है. अब मक्की का नाम भी सुरक्षा परिषद ने ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डाल दिया है. अब्दुल रहमान मक्की के बारे में हम आपको बता दें कि वो लश्कर सरगना आतंकी हाफिज सईद का बहनोई है.
Abdul Rehman Makki, brother-in-law of Pakistan's terrorist organization Lashkar-e-Taiba terrorist and leader Hafiz Saeed, has been banned by the United Nations. Now the name of Makki has also been put in the list of Global Terrorist by the Security Council after his involvement in terrorist conspiracies, training-funding.