चांद के बाद अब भारत ने सूरज की तरफ कदम बढ़ाए है. करीब दो घंटे बाद भारत का पहला मिशन आदित्य लॉन्च होने जा रहा है. इसको ‘आदित्य एल1’ मिशन नाम दिया गया है जो 11 बजकर 50 मिनट पर श्री हरिकोटा से लॉन्च होगा. भारत का यह पहला सौर मिशन है. स्पेसक्राफ्ट सूर्य और पृथ्वी के बीच मौजूद L1 पॉइंट पर पहुंचने के लिए 125 दिन लेगा.
After the moon, India has now taken steps towards the sun. After about two hours, India's first mission Aditya is going to be launched. It has been named 'Aditya L1' mission which will be launched from Sri Harikota at 11.50 am.