एक तरफ पंजशीर पर कब्जे के लिए तालिबान ने संग्राम छेड़ दिया है तो दूसरी तरफ सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. काबुल पर तालिबान के कब्जे के बीस दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है. इस बीच, तालिबान के नेता अमदुल्लाह मुत्ताकी ने कहा है कि इस्लामिक सरकार के एलान की तैयारी पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसका एलान किया जाएगा. पिछले चालीस सालों में ये पहली सरकार होगी जो पूरे अफगानिस्तान पर शासन करेगी. देखें
The Taliban are now expected to announce the new government of Afghanistan in a few days. Taliban spokesperson Ahmadullah Muttaqi has said, "preparations for the declaration of the Islamic government have been completed, the government will be announced soon, God willing." Watch video.