scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan Crisis: पंजशीर में Taliban के 300 आतंकी हुए ढेर, Ahmad Massoud ने दिखाई ताकत

Afghanistan Crisis: पंजशीर में Taliban के 300 आतंकी हुए ढेर, Ahmad Massoud ने दिखाई ताकत

काबुल पर कब्जे के बाद अब तालिबान की बुरी निगाह पंजशीर पर पड़ गई है. पंजशीर अफगानिस्तान का वो एकमात्र इलाका है, जिस पर तालिबान अब तक कब्जा नहीं कर पाया है. पंजशीर के पास तालिबानी आतंकियों के जमा होने की खबर के बाद प्रतिरोधी बल की अगुवाई कर रहे अहमद मसूद ने चेतावनी दी है कि अगर तालिबान ने हमले की जुर्रत की तो भरपूर जवाब दिया जाएगा. तो खबर है कि- अफगान लड़ाकों ने 300 तालिबानियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. पंजशीर के लोगों की बहादुरी अब तालिबान को चुभने लगी है. तालिबानी आतंकियों के पंजशीर के बाहर जमा होने की पुष्टि खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरुल्लाह सालेह ने भी की है. देखें वीडियो.

Panjshir- the last free Afghanistan territory- is headed for a confrontation with the Taliban. Reports say the Taliban who launched a campaign against the resistance suffered a major setback when 300 of their militants were killed in an ambush. Panjshir is the last post standing free. Taliban say they have sent hundreds of fighters to the holdout valley to establish control over it. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement