अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान छोड़ दिय़ा है. 31 अगस्त की डेडलाइन खत्म होने से पहले कल मध्य रात्रि से पहले अमेरिकी सैनिक काबुल से रवाना हो गए. एक तरह से अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह तालिबान का कब्जा हो चुका है. काबुल से अमेरिकी सैनिकों की विदाई का तालिबान जश्न मना रहा है. अमेरिकी सैनिकों की विदाई का जश्न तालिबानियों ने आसमान में फायरिंग करके मनाया. तालिबानी आतंकियों ने काबुल के हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है. काबुल से लगातार तस्वीरें आ रही हैं जिसमें तालिबानी आतंकी एयरपोर्ट से अलग-अलग इलाकों में घूमते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही अफगानिस्तान में अमेरिका की बीस साल की मौजूदगी खत्म हो गई है. पूरे मामले पर आज अमेरिकी राष्ठ्रपति जो बाइडेन अपने देशवासियों को संबोधित करेंगे.
The United States completed the withdrawal of its forces from Afghanistan on Monday, ending 20 years of war that culminated in the militant Taliban's return to power.Celebratory gunfire rang out in Kabul after completion of the US pullout that ended America's longest war. Watch the video to know more.