scorecardresearch
 
Advertisement

Alwar Minor Gangrape: दिव्यांग नाबालिग के साथ हैवानियत, थ्योरी बदलने पर आमादा पुलिस!

Alwar Minor Gangrape: दिव्यांग नाबालिग के साथ हैवानियत, थ्योरी बदलने पर आमादा पुलिस!

राजस्थान के अलवर में एक दिव्यांग नाबालिग के साथ ऐसी हैवानियत हुई कि देखने सुनने वालों की रूह कांप गई. मंगलवार 11 जनवरी को लड़की लहूलुहान हालत में मिली थी. वो फिलहाल जयपुर के अस्पताल में भर्ती है. तीन घंटे की सर्जरी के बाद उसकी जान तो बचा ली गई लेकिन उसकी हालत अभी भी डांवाडोल है. हैरानी की बात ये है कि गहलोत सरकार की पुलिस इस मामले को अलग ही मोड़ देने पर आमादा है. देखें 9 बज गए.

Rajasthan government is facing heat from the opposition as police has found no evidence of the sexual assault incident so far. According to police the possibility of sexual assault is low. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement