scorecardresearch
 
Advertisement

America का बदला: देखें US ने कैसे दिया इतनी जल्दी इतने बड़े हमले को अंजाम

America का बदला: देखें US ने कैसे दिया इतनी जल्दी इतने बड़े हमले को अंजाम

काबुल ब्लास्ट में 13 अमेरिकी सैनिक और 163 अफगानी नागरिक मारे गए थे. अमेरिका ने इस हमले को अपने लिए बहुत बड़ी चुनौती के तौर पर लिया है. वॉशिंगटन में जो बाइडेन ने कमांडरों के साथ सीक्रेट मीटिंग की और इसी मीटिंग में काबुल हमले के साजिशकर्ता का डेथ वारंट जारी हो गया. पाकिस्तान से सटे अफगानिस्तान नांगरहार में इस्लामिक स्टेट खुरासान पर अमेरिकी ड्रोन ने हमला किया जिसमें अमेरिका के मुताबिक काबुल ब्लास्ट का प्लानर मारा गया. गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका अपने 13 सैनिकों की हत्या का बदला लेगा. देखें ये खास रिपोर्ट.

13 American soldiers and 163 Afghan civilians were killed in the Kabul blast. In Washington, Joe Biden held a secret meeting with the commanders and issued a death warrant for the conspirators of the Kabul attack. In the airstrike the planner of the Kabul blast was killed, sources stated. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement