पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से आज बड़ी हलचल का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर रहेंगे, जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा है. जेपी नड्डा बंगाल में बीजेपी के सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी आज असम के दौरे पर हैं. तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम ये सब ऐसे राज्य हैं जहां आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में इन दौरों को अहम माना जा रहा है. अगर जेपी नड्डा के कार्यक्रम की बात करें तो वो सुबह दस बजे कोलकाता में लोक्खो सोनार बांग्ला कार्यक्रम का आगाज करने वाले हैं. वो दोपहर बंकिमचंद्र के घर का भी दौरा करेंगे. आपको बता दें कि पीएम ने हुगली की रैली में वंदे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चंद्र के आवास की जर्जर हालत को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा था. नड्डा आज जूट मिल मजदूर के घर पर भोजन भी करेंगे और आनंदपुरी खेलार मंदिर में पूजा पाठ भी. देखें वीडियो.