scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh Yadav के कुनबे में BJP की सेंध, राज्यों की Corona रिपोर्ट, देखें 9 बज गए

Akhilesh Yadav के कुनबे में BJP की सेंध, राज्यों की Corona रिपोर्ट, देखें 9 बज गए

अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा आज बीजेपी में शामिल होने वाली हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों की अपर्णा समय-समय पर तारीफ करती रही हैं लेकिन ठीक चुनावी समर के बीच में मुलायम सिंह के परिवार के किसी सदस्य का बीजेपी में जाना समाजवादी पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं है. सूत्रों के मुताबिक ये खबर पक्की है कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज में बीजेपी में शामिल होने वाली हैं. सूत्रों के मुताबिक अपर्णा के साथ बीजेपी की बात फाइनल हो चुकी है. खबर है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वो बीजेपी शामिल होंगी. देखें 9 बज गए.

Akhilesh Yadav's younger brother Prateek Yadav's wife Aparna will join BJP today. Aparna has praised the policies of PM Modi and CM Yogi time and again. But such a drastic step by Aparna, right before the UP elections, is being considered as a setback for the Yadav family. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement