scorecardresearch
 
Advertisement

Election Results: 37 सालों का तोड़ा ट्रेंड, UP में दोबारा सत्ता में आयी BJP, योगी ने बनाया रिकॉर्ड

Election Results: 37 सालों का तोड़ा ट्रेंड, UP में दोबारा सत्ता में आयी BJP, योगी ने बनाया रिकॉर्ड

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार बीजेपी की जीत का डंका बजा तो लखनऊ से दिल्ली तक उससे गुंजायमान हो उठा. 37 साल से चल रहे ट्रेंड तो तोड़ते हुए 2017 के बाद एक बार फिर यूपी की जनता ने मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार पर बहुमत का मुहर लगाया है. जनादेश के दोनों नायक अपने-अपने अंदाज में जनता के फैसले का इस्तकबाल करते नजर आये. 1985 के बाद से कोई भी मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल खत्म करके दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बना. योगी रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. सरकार के खिलाफ किसानों में नाराजगी की खबर चल रही थी, बेरोजगारी और महंगाई से असंतोष की बात भी कही जा रही थी, लेकिन बीजेपी के खिलाफ जाते दिख रहे तमाम फैक्टर धराशायी हो गए.

Breaking the trend of 37 years, BJP again won power with a thumping majority. Since 1985, no chief minister ended his term and became chief minister again. Yogi is going to make a record. All the factors that seemed to be going against BJP collapsed. Watch 9 Baj Gye.

Advertisement
Advertisement