अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस आज शाम प्रयागराज पहुंच सकती है. अतीक अहमद को ला रही पुलिस की टीम की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है. काफिला एमपी के शिवपुरी से यूपी के झांसी में दाखिल हुआ है. चार साल बाद अतीक अहमद यूपी पहुंचा है. गुजरात के साबरमती से अतीक को ला रही टीम झांसी पहुंच गई है. देखें पूरी खबर.
A team of Uttar Pradesh Police is escorting Gangster-turned politician Atiq Ahmed to Prayagraj, midway the convoy of UP police took halt at Kanpur-Jhansi highway and then reached Jhansi police station. Atiq will be produced before a court in connection with a kidnapping case. Watch complete news.