अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा मामले हैं लेकिन पहली बार कोई मामला सुनवाई पूरी होने के बाद सजा के ऐलान तक पहुंच सका है. पहली बार अतीक और उसके गुर्गों को सजा सुनाई जाने वाली है. जिस मामले को लेकर अतीक आज सुनने के लिए कटघरे में खड़ा होगा वो 17 साल पुराना है. राजूपाल हत्याकांड के गवाह को धमका कर अतीक इस केस को कमजोर करना चाहता था कि लेकिन सरकार बदलते ही खेल बदल गया. देखें ये एपिसोड.