गुजरात के अहमदाबाद में नदी में कूद कर जान देने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साबरमती नदी में हाल ही में आयशा नाम की महिला ने कूदकर कूदकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद अब गुजरात पुलिस ने उसके पति को राजस्थान से गिरफ्तार किया है, पुलिस अब उसे अहमदाबाद लाने की तैयारी कर रही है. दरअसल आएशा के मौत के बाद पता चला था कि ये मामला दहेज उत्पीड़न का है. आयशा की शादी राजस्थान के आरिफ से 2018 में हुई थी, लेकिन उसे लगातार दहेज के नाम पर लगातार प्रतड़ित किया जा रहा था. देखें वीडियो.