बिहार में जहरीली शराब पर आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का असर हुआ है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि वो इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. उधर, बिहार के आबकारी मंत्री ने स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर एक्शन लेने की बात कही है. आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि शराब बंदी केबावजूद बिहार में अवैध शराब निर्मार्ण और बिक्री जारी है.