scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में सियासी उठापटक के बीच कई बैठकें, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का गठन आज, देखें 9 बज गए

Bihar में सियासी उठापटक के बीच कई बैठकें, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का गठन आज, देखें 9 बज गए

JDU और BJP में खटपट की खबरों के बीच आज कई बैठक होने जा रही हैं. पहली और सबसे अहम बैठक जेडीयू की है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पार्टी विधायकों और सांसदों से मुलाकात करने वाले हैं और आगे की रणनीति को लेकर फैसले पर मुहर लगा सकते हैं. उधर आरजेडी, कांग्रेस की भी अहम बैठक हो रही है. बीजेपी से JDU के गठबंधन तोड़ने की खबरों के बीच सभी की नजरें आज होने वाली बैठकों पर टिकी हैं. महाराष्ट्र की मंत्रिमंडल का गठन का लंबा इंतजार आज खत्म हो रहा है. आज सुबह 11 बजे राजभवन में 18 मंत्री शपथ लेंगे. बीजेपी और शिंदे खेमे से नौ-नौ मंत्री शपथ लेंगे. थोडी देर में सीएम एकनाथ शिंदे ने आधिकारिक तौर पर नामों का एलान करेंगे आजतक को सूत्रों से संभावित मंत्रियों के नाम मिले हैं. देखें 9 बज गए.

Many meetings are going to be held today amid the ongoing political upheaval between JDU and BJP. 18 ministers of the Maharashtra government will take oath at Raj Bhavan at 11 am today. CM Eknath Shinde will announce the names officially. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement