scorecardresearch
 
Advertisement

'माल है क्या?' सामने आई Deepika Padukone की ड्रग चैट, देखें क्या हुई बातचीत

'माल है क्या?' सामने आई Deepika Padukone की ड्रग चैट, देखें क्या हुई बातचीत

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में सबसे बड़ा नाम सामने आया है. NCB को दीपिका पादुकोण की ड्रग चैट मिली है, जिसमें वो ड्रग के लिए क्वॉन कंपनी से जुड़ी करिश्मा से ड्रग के बारे में पूछ रही हैं. दीपिका ने चैट में पूछा कि माल है क्या? दीपिका का नाम सामने आने के बाद से बॉलीवुड में सनसनी मच गई है. बॉलीवुड में ड्रग्स के अड्डों की तलाश में लगी एनसीबी को दीपिका के तौर पर सबसे बड़ा पत्ता हाथ लगा है. वो भी ऐसे वैसे नहीं, नाम पते और पूरे ब्यौरे के साथ. एनसीबी सूत्रों के हवाले से दीपिका की ड्रग्स को चैटिंग भी सामने आ चुकी है, जिसकी भाषा साफ तौर बता रही है कि जिस बारे में बात हो रही है वो निश्चित तौर पर बेहद संदिग्ध है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement