scorecardresearch
 
Advertisement

Deepika, Dia, Shraddha...ड्रग्स दलदल में और कितने नाम?

Deepika, Dia, Shraddha...ड्रग्स दलदल में और कितने नाम?

सुशांत केस से शुरू हुई ड्रग्स कनेक्शन की जांच में कई बड़े नाम घिरते जा रहे हैं. दीपिका के बाद दीया मिर्जा का नाम भी सामने आया है. सवाल ये है कि बॉलीवुड के और कितने दिग्गज इस दलदल में हैं. इसका जवाब जानने के लिए NCB की बड़ी पड़ताल जारी है. NCB आज भी क्वॉन कंपनी से जुड़ी और सुशांत की पूर्व मैनेजर रही जया साहा से पूछताछ करेगी. इसके अलावा लगातार दूसरे दिन क्वॉन कंपनी के CEO ध्रुव से भी पूछताछ होगी. क्वॉन कंपनी के डायरेक्टर और फिल्म निर्माता मधु मंटेना को भी NCB ने 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement
Advertisement