Singer KK death: मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके कल अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गए. कोलकाता के एक कॉलेज में उनका कन्सर्ट था. केके ने अपनी सुरीली आवाज और सुपरहिट गानों से छात्रों का भरपूर मनोरंजन किया, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये शो उनकी जिंदगी का आखिरी शो बन जाएगा. कन्सर्ट के बाद केके अपने होटल में चले गए. वहां से खबर आई कि वो बेहोश होकर गिर पड़े हैं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके. देर रात ये खबर देश दुनिया में फैल गई, सुनकर हर कोई सन्न रह गया. यकीन करना मुश्किल था, लेकिन कोलकाता से यहीं खबर आई कि सालोंसाल से करोड़ों दिलों को झंकारने वाले केके अब हमारे बीच नहीं रहे. देखें ये एपिसोड.