आज संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. आज सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी जिसमें इस साल अर्थव्यवस्था का पूरा लेखा जोखा होगा. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी. राजनीतिक मुद्दों को लेकर संसद का यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है. इन सब के बीच आज सदन में पटल पर आर्थिक समीक्षा रखी जाएगी, जिससे पता चल जाएगा पिछले एक साल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति रही. कल साल 22-23 का बजट पेश होगा. बजट सत्र के पहले फेज मे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी. इस संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण होगा, इससे पहले साढे़ दस बजे पीएम नरेंद्र मोदी बजट सत्र पर मीडिया से रूबरू होंगे. देखें ये एपिसोड.
The Budget session of Parliament is going to start on Monday. The session will start with President Ram Nath Kovind's address to a joint sitting of both houses. Minister of Finance Nirmala Sitharaman will present the Economic Survey 2021-22 on Monday and the Union Budget on Tuesday. Prime Minister Narendra Modi will preside over in the press conference on Monday. Watch this episode.