scorecardresearch
 
Advertisement

CBI Raids Manish Sisodia Residence: शराब घोटाला, पैसे का लेन-देन, ED करेगी एंट्री?

CBI Raids Manish Sisodia Residence: शराब घोटाला, पैसे का लेन-देन, ED करेगी एंट्री?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढती जा रही है. सीबीआई ने 14 घंटे की छापेमारी के बाद मोबाइल और लैपटॉप अपने साथ ले गई. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम कई फाइलें, कई दस्तावेज भी ले गई. छापेमारी से एक दिन पहले दर्ज FIR में सीबीआई ने सिसोदिया को नंबर आरोपी बनाया है. सबसे बड़ी बात ये है कि तीन धाराओं में 2 धाराएं वित्त मामलों से जुड़े हैं और ऐसे में कभी भी ED की एंट्री हो सकती है. देखें वीडियो.

The difficulties of Delhi Deputy CM Manish Sisodia are increasing. After a 14-hour raid, the CBI took the mobile and laptop with them. According to sources, the CBI team took many files, many documents as well. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement