भारी बारिश ने पहाड़ से मैदान तक आफत मचा रखी है. चमोली के बाद हिमाचल प्रदेश के चंबा से पहाड़ दरकने की हैरतअंगेज तस्वीर सामने आई है. चंबा के भरमौर के गुईनाला से दोनाली मणिमहेश जाने वाले रास्ते पर लैंड स्लाइड की घटना हुई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया. देखें '9 बज गए'.