चीन से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं तो आंकड़े भी कम खौफनाक नहीं हैं. चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय से लीक हुई रिपोर्ट से चीन में बीस दिन में 25 करोड़ संक्रमितों का आंकड़ा वायरस की बेकाबू रफ्तार की गवाही दे रहा है. जापान, अमेरिका, ब्राजील और दक्षिण कोरिया में भी हालात बिगड़ने लगे हैं. देखें 9 बज गए.
From the leaked report from the Chinese Health Ministry, the figure of 250 million infected in China in twenty days is telling the whole frightening story of the uncontrollable speed of the virus. The situation has also started deteriorating in Japan, America, Brazil, and South Korea.