किसानों के आंदोलन के दौरान चर्चा में आया टूलकिट मामला अब गंभीर हो चला है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरु से 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. दिशा एक क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट हैं, उनपर आरोप है कि जिस टूलकिट को ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट किया था. वो दिशा ने ही एडिट की, उसे आगे बढ़ाया. दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद से ही इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते दिनों दिशा रवि के समर्थन में छात्रों की ओर से प्रदर्शन किया गया. ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से ही किया गया. इतना ही नहीं छात्रों की ओर से यहां पुलिसकर्मियों को पौधा भी दिया गया, साथ ही दिशा को रिहा करने की अपील की गई. वहीं, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कई विपक्ष के नेताओं, एक्टिविस्ट, संगठनों ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को गलत बताया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.