कांग्रेस की लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान का चेहरा रहीं प्रियंका मौर्या देश की सबसे पुरानी पार्टी का साथ छोड़कर अब बीजेपी में जाने को तैयार हैं. कल वो बीजेपी दफ्तर में नजर आईं. प्रियंका आहत हैं. उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें चुनाव मैदान में उतारेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब वो कांग्रेस के खिलाफ आग उगल रही हैं. प्रियंका का आरोप है कि टिकट बांटने में कांग्रेस में धांधली हुई है. जबकि कांग्रेस इन आरोपों से साफ इनकार कर रही है. उत्तर प्रदेश की सियासत में मौलाना तौकीर रज़ा ने बवाल काट रखा है. मौलाना ने मंगलवार को कांग्रेस का समर्थन किया था और बुधवार को कांग्रेस पर भी हमला करना शुरु कर दिया. तौकीर रज़ा ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर में मरने वालों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. देखें 9 बज गए.
Priyanka Maurya, who was the face of the Congress campaign - I am a girl, I can fight, is now ready to join the BJP. Yesterday she was seen in the BJP office. She is angry because she was not given a ticket in the assembly election. Maulana Tauqir Raza's other controversial statement has come to the fore. Raza said that those who died in the Batla House encounter should be given martyr status.