Himachal Pradesh Election: गुजरात और हिमाचल का जनादेश आ चुका है अब बारी सरकार बनाने की है. गुजरात में तो मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल का नाम फिक्स हो चुका है लेकिन हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस में सीएम पद की रेस शुरू हो चुकी है. सीएम पद की रेस में 4 लोगों के नाम हैं.
The mandate of Gujarat and Himachal has come, now it is the turn to form the government. In Gujarat, the name of the current CM Bhupendra Patel has been fixed, but after the change of power in Himachal Pradesh, the race for the post of CM has started in the Congress. Watch this video to know more.