scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Crisis: अस्पतालों में क्यों नहीं दिख रहा सरकार का दावा?

Corona Crisis: अस्पतालों में क्यों नहीं दिख रहा सरकार का दावा?

मर्ज, मातम और मौत की खबरें देश भर से आ रही हैं. लोग कोरोना से लड़ रहे हैं, ठीक हो रहे हैं और कुछ लोग इस लड़ाई में हार भी रहे हैं. सरकारें एक्शन में हैं लेकिन जिंदगी बचाने की रफ्तार में लापरवाही, सुस्ती और संवेदनहीनता अब भी जारी है. 24 घंटे मे देश मे कुल नए केस साढ़े तीन लाख के पार और मौत 2800 के करीब जा पहुंचे हैं. बड़ा सवाल ये है कि आखिर सरकार के दावे अस्पतालों तक क्यों नहीं पहुंच रहे?

People are fighting with Corona, some are winning while others are losing in this battle. Governments are in action. In 24 hours, the total number of new cases in the country has crossed three and a half lakh and death has reached close to 2800. The question is why the claims of the government are not reaching the hospitals?

Advertisement
Advertisement