महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. ऐसे में फिर से पाबंदियों का खतरा मंडराने लगा है। कई राज्यों ने कल फौरी तौर पर कदमों का भी एलान कर दिया. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 15051 तो पंजाब में 1843 केसेज पाए गए. वहीं गुजरात में 890 तो मध्य प्रदेश में कुल 797 केसेज रिकार्ड किए गए. इसके अलावा हरियाणा में 420 और दिल्ली में 368 नए केसेज सामने आए हैं. अगर महाराष्ट्र की बात करें उद्धव सरकार ने कोरोना पाबंदियों को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है.पंजाब में एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर कल तमाम प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है. देखें वीडियो.