scorecardresearch
 
Advertisement

Corona का कहर जारी, मरीजों की खबर ना मिलने से परेशान परिजन

Corona का कहर जारी, मरीजों की खबर ना मिलने से परेशान परिजन

कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. किसी दिन केस घटने की खबर आती है तो अगले ही दिन अचानक केस में भारी बढ़ोत्तरी आ जाती है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में कल पहली बार नए केस तीस हजार से कम आए लेकिन एक दिन में सबसे ज्यादा 266 लोगों की मौत की खबर आई. कोविड से मरने वालों में बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार भी शामिल हैं. गंगवार का नोएडा के यथार्थ अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोरोना यूपी के तीन विधायकों को अब तक अपना शिकार बना चुका है. उधर, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां नए केस लगातार 20 हजार से ऊपर बने हुए हैं. कल 25,986 नए केस आए जबकि 368 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र से कल 63,309 नए केस आए जबकि 985 लोगों की जान गई. एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौत है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 9 बज गए.

India on Wednesday registered a record rise in deaths from Covid-19 over the last 24 hours, taking its total fatalities past the 200,000 mark. India saw 3,293 deaths in the last 24 hours. India, a country of nearly 1.4 billion people, is the fourth to cross 200,000 deaths due to Covid-19 infection.

Advertisement
Advertisement