कोरोना संक्रमण काल में इंसान तो जैसे असहाय हो गया है. सिस्टम लाचार हो गया है. सरकारी इंतजाम इस विभीषिका के सामने नाकाफी साबित हो रहे हैं. कहीं बेड का संकट है, कहीं ऑक्सीजन का संकट है, तो कहीं बाजार में ढूंढे दवाइयां नहीं मिल रही हैं. अस्पतालों पर पर्ची चिपक गई है कि अगर अस्पताल में बेड चाहिए तो सिलेंडर अपना लेकर आओ. दिल्ली हो या यूपी, महाराष्ट्र हो या राजस्थान, मध्य प्रदेश हो या झारखंड हर जगह एक जैसे ही मंजर सामने आ रहे हैं. देखें वीडियो.