देश भर में कोरोना के कुल केस साढे तीन लाख के पार बता रहे हैं कि संकट कितना बडा और गहरा है. कुल मौतें भी 24 घंटे में करीब 3400 तक पहुंच चुकी हैं. दिल्ली- महाराष्ट्र- केरल- तमिलनाडु- कर्नाटक- यूपी-एमपी जैसे राज्यों पर कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है लेकिन दूसरी लहर के इतने दिन बीत जाने के बाद भी लोग बिना ऑक्सीजन मर रहे हैं. सरकारें सिर्फ दावों की दवा दे रही है ,दिल्ली में ऑक्सीजन संकट पर केंद्र को कोर्ट की फटकार के बाद भी हालात नहीं सुधरे और आज केंद्र के अफसरों को इसका जवाब देना होगा. देखें वीडियो.
India registers over three lakh 50 lakh cases every day. Total deaths have also reached about 3400 in 24 hours. States like Delhi- Maharashtra- Kerala- Tamil Nadu- Karnataka- UP-MP are severely hit by corona. The situation has not improved in Delhi even after the court rebuked on oxygen crisis. Watch video.