scorecardresearch
 
Advertisement

देश में गहराया Vaccine संकट, कई राज्यों में टीकाकरण केंद्र किए गए बंद

देश में गहराया Vaccine संकट, कई राज्यों में टीकाकरण केंद्र किए गए बंद

कोरोना के खतरे के बीच देश में वैक्सीन की किल्लत की समस्या खड़ी हो गई है. तमाम राज्यों से वैक्सीन सेंटर बंद करने की खबरें आ रही हैं. महाराष्ट्र में कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से इसके वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर दिया गया है. इस बीच महाराष्ट्र में कोविशील्ड का स्टॉक लगभग खत्म होने की कगार पर है. उधर विदेश मंत्री जयशंकर आज अमेरिका पहुंचे हैं. द्विपक्षीय बातचीत के बीच वो वैक्सीन को लेकर अमेरिकी कंपनियों से भी बात करने वाले हैं. देखें वीडियो.

Amid the surging second wave of COVID-19 infections across the country, States are grappling with vaccine shortage. In Maharashtra Covaxin vaccination center has been closed. Meanwhile, covishield's stock in Maharashtra is also almost on the verge of ending. Watch video.

Advertisement
Advertisement