मौसम विभाग के मुताबिक तूफान कल ओडिशा के बालासोर तट से टकराने वाला है. इसका ट्रेलर ओडिशा में दिखने भी लगा है. ओडिशा के पारादीप में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तूफान आने से पहले ओडिशा सरकार ने इससे निपटने के उपाय तेज कर दिए हैँ। खतरे वाले इलाके से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा और इसकी सबसे अधिकतम रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. देखें वीडियो.
Cyclone Yaas to hit Balasore coast of Odisha on Wednesday. It is raining intermittently in Paradip, Odisha. Before the storm comes, the Odisha government has stepped up measures to deal with it. People are being evacuated from the danger zone. Watch video.