आज किसानों के आंदोलन का चौदहवां दिन है. छठे दौर की बातचीत से पहले कल रात गृह मंत्री अमित शाह किसानों को मनाने के लिए सामने आए थे लेकिन शाह किसानों को मनाने में नाकाम रहे. किसानों के साथ अमित शाह की दो घंटे की बातचीत बेनतीजा रही. किसान नेताओं का साफ कहना है कि कानून वापस लेने से कम पर वो नहीं मानेंगे. अब सरकार आज लिखित संशोधन प्रस्ताव देगी. इस प्रस्ताव पर दोपहर बारह बजे किसान चर्चा करेंगे, फिर छठे दौर की बातचीत का फैसला होगा. इस बीच सरकार पर दबाव बनाने के लिए विपक्ष ने राष्ट्रपति भवन का दरवाजा खटखटाया है. आज शाम पांच बजे विपक्ष के पांच नेता-राहुल गांधी, शरद पवार, सीताराम युचेरी, डी राजा और डीएमके टीकेएक एलनगोवन राष्ट्रपति से मिलकर किसानों की बात रखेंगे. देखें वीडियो.