दिल्ली एनसीआर का इलाका सुबह से सांसों के संकट से जूझ रहा है. हवा इतनी जहरीली है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है. कल रात हवा में जहरीला धूल कण का स्तर खतरनाक श्रेणी को पार कर गया. दिल्ली में रात में एयर क्वालिटी इंडेक्स 800 के पार पहुंच गया है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है.
Delhi NCR area is facing respiratory crisis since morning. The air is so poisonous that it is becoming difficult to breathe. Last night the level of poisonous dust particles in the air crossed the dangerous category. The air quality index in Delhi has crossed 800 at night, which falls in the very poor category.