राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर थमने लगी है. दिल्ली में 80 दिन बाद कोरोना के सबसे कम केस आए हैं. 16 मार्च के बाद दिल्ली में कल कोरोना के सबसे कम नए केस आए. बीते 24 घंटे में 500 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि कोरोना के केस घटने के बाद दिल्ली को लॉकडाउन से नई राहत मिलेगी? देखें वीडियो.
COVID-19 pandemic second wave is weakening in the national capital Delhi. State logs lowest cases of infections after 80 Days. In the last 24 hours, less than 500 cases of Covid have been reported. Infections rate dip to 0.61 percent. Will Kejriwal Govt ease curbs? Watch the video to know more.