scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangipuri Violence केस में तीन अहम किरदार बन गए दिल्ली के सबसे बड़े विलेन! देखें 9 बज गए

Jahangipuri Violence केस में तीन अहम किरदार बन गए दिल्ली के सबसे बड़े विलेन! देखें 9 बज गए

दिल्ली जहांगीरपुर हिंसा केस में अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. कल शूटर सोनू को पकड़ा गया है. आज सोनू को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर, दो अन्य आरोपी अंसार और असलम की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है. क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है और 14 टीमें बनाई गई हैं. अब तक की जांच में ऐसे तीन किरदार सामने आए हैं जिन्हें जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. सबसे पहला सोनू शेख जो गोली चलाता नजर आ रहा है. दूसरा अंसार जो मास्टरमाइंड बताया जाता है और तीसरा किरदार है असलम. असलम पर भी हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है. देखें 9 बज गए.

So far 23 accused have been arrested in the Delhi Jahangirpur violence case. There are three main characters in this whole incident. Sonu Sheikh, who was seen firing, Ansar who is said to be the mastermind, and Aslam who is also accused of firing during the violence. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement