scorecardresearch
 
Advertisement

डीडीएमए के दिशा-निर्देश के साथ दिल्ली में खुले स्कूल, देखें क्या बोल मनीष सिसोदिया

डीडीएमए के दिशा-निर्देश के साथ दिल्ली में खुले स्कूल, देखें क्या बोल मनीष सिसोदिया

देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट को देखते हुए स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूलों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल सख्ती से पालन करने होंगे. हालांकि, स्कूल को फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिली है. बता दें कि दिल्ली में करीब 19 महीने बाद सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए हैं. इससे पहले 1 सिंतबर को 9वीं से 12वीं तक के लिए खुले थे स्कूल. दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने पश्चिम विनोद नगर में कन्या विद्यालय का निरीक्षण किया. देखें वीडियो.

Good news for students in the national capital Delhi. After 19 months, schools have been reopened for all classes with strict Covid-19 guidelines in place. Earlier, on September 1, schools were open for classes 9 to 12. Delhi Education Minister Manish Sisodia visits a school in West Vinod Nagar for inspection. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement