scorecardresearch
 
Advertisement

घर छोड़कर पाकिस्तान से पुणे आ गए थे Dilip Kumar, सैंडविच की दुकान में किया काम, देखें सफरनामा

घर छोड़कर पाकिस्तान से पुणे आ गए थे Dilip Kumar, सैंडविच की दुकान में किया काम, देखें सफरनामा

बेहतरीन एक्टर और बेमिसाल शख्सियत के मालिक दिलीप कुमार ने 98 साल और 6 महीने की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ज़िंदगी के इस सफर में सिर्फ 54 फिल्मों में काम करने वाले दिलीप साब यादों की ऐसी मशाल जलता छोड़ गए हैं जो जलती रहेगी. मुंबई में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली. पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सिनेमा जगत की बेमिसाल हस्ती बताया और कहा कि उनका जाना सांस्कृतिक संसार के लिए क्षति है. दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है, कई दिग्गज उन्हें नमन कर रहे हैं. देखें कैसा रहा उनका सफर.

Advertisement
Advertisement