यूपी में अब जंग पूरब बनाम पश्चिम की है. योगी गोरखपुर से हुंकार भर रहे हैं तो अखिलेश मैनपुरी से ललकारने के लिए तैयार हैं. योगी आदित्यनाथ ने जहां अपनी पारंपरिक सीट गोरखपुर सदर को विधानसभा चुनाव के लिए चुना है. तो वहीं अब अखिलेश यादव अपने पिता की विरासत को आगे ले जाने वाले हैं, जो मैनपुरी की करहर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका औरपचारिक ऐलान होना बाकी है. करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का सात बार कब्जा रहा है. 1985 से अब तक हुए 10 विधायनसभा चुनाव में यहां से यादव उम्मीदवार ही जीत रहा है. 2017 में बीजेपी लहर के बावजूद एसपी के सोवरन यादव यहां 40 हजार वोट से जीते थे. देखें 9 बज गए.
Now the battle is between East and West in Uttar Pradesh. Yogi Adityanath has chosen his traditional seat in the east Gorakhpur Sadar for the assembly elections, while Akhilesh Yadav is going to contest from Karhar seat of Mainpuri in the west. In the 10 assembly elections held since 1985, only Yadav candidate is winning from Karhal. Watch 9 Baj Gye.