scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक की खबर का असर, पूर्व BJP सांसद पर Corona नियम तोड़ने का केस दर्ज

आजतक की खबर का असर, पूर्व BJP सांसद पर Corona नियम तोड़ने का केस दर्ज

कोरोना की आहट से सहमे महाराष्ट्र में बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे की शादी में दिग्गज नेताओं समेत करीब सात सौ मेहमान जुटे. कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ीं. ना मास्क नजर आया ना 2 गज की दूरी. आजतक की खबर के बाद अब इस शादी को लेकर केस दर्ज हुआ है. बीजेपी के पूर्व सांसद धनंजय महादिक के बेटे की शादी की थी. कोरोनो प्रोटोकॉल के तहत मेहमानों की तय तादाद 200 तय की गई थी लेकिन शादी में जुटे थे करीब 700 मेहमान. विवाह कार्यक्रम में बिना मास्क लगाए देवेंद्र फडणवीस भी दिखे. देखें पूरी रिपोर्ट.

Maharashtra is already living under the constant fear of the corona virus and nearly seven hundred guests, including veteran leaders, attended the wedding of the son of a former BJP MP in the state. After the news of Aaj Tak, a case has been registered regarding this marriage. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement