scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Elections: चुनाव से पहले उत्तराखंड में भी भागमभाग शुरू, कांग्रेस में जाएंगे हरक सिंह रावत

Uttarakhand Elections: चुनाव से पहले उत्तराखंड में भी भागमभाग शुरू, कांग्रेस में जाएंगे हरक सिंह रावत

यूपी के बाद उत्तराखंड में भी बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. धामी कैबिनेट में शामिल रहे हरक सिंह आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. उनकी बगावत का अंदेशा लगते ही बीजेपी ने रविवार की रात ही उन्हें बर्खास्त कर दिया. आज दो तीन और विधायक हरक सिंह के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं. कांग्रेस से बीजेपी में आए हरक सिंह अब फिर कांग्रेस में जा रहे हैं और इस तरह उनकी सियासत का एक चक्र आज पूरा हो रहा है. हालांकि आजतक से बातचीत में रावत ने कहा कि उनको निलंबन के बारे में खबर नहीं है. हरक सिंह के पार्टी छोड़ने की अटकलें काफी दिनों से थीं. देखिए ये एपिसोड.

After Uttar Pradesh, the electoral exodus has been started in Uttarakhand BJP. Minister in the Dhami cabinet, Harak Singh Rawat is likely to join the Congress party on Monday. The BJP sacked him on Sunday night as soon as there was a possibility of his revolt. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement