scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों का Bharat Band: वाहनों की आवाजाही पर रोक लेकिन छात्रों के लिए खुले हैं मार्ग

किसानों का Bharat Band: वाहनों की आवाजाही पर रोक लेकिन छात्रों के लिए खुले हैं मार्ग

किसानों का भारत बंद सुबह छह बजे से ही शुरू हो चुका है और कई शहरों में इसका असर भी दिखने लगा है. दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने सुबह-सुबह प्रदर्शन किया है. हरियाणा में इसका खासा असर दिख रहा है. सोनीपत के गन्नौर स्थित भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट के सामने किसानों ने नेशनल हाईवे 44 को जाम किया. चंडीगढ़-दिल्ली जाने वाले रास्ते पर किसान पत्थर लगाकर धरने पर बैठ गए हैं. करनाल में किसान प्रदर्शनकारियों ने एनएच-44 को बंद कर दिया है. बिहार के हाजीपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पर जाम लगाया है. वाहनों के आवाजाही पर किसानों ने रोक लगाई है लेकिन जिन छात्रों की परीक्षाएं हैं उनके लिए रास्ते खुले हैं. देखें देश भर से ताजा हालात.

Farmers' Bharat band has started from 6 am and its effect is visible in many cities. Farmers demonstrated at the Ghazipur border of Delhi-UP. Farmers blocked National Highway 44 in front of the Indian International Horticulture Market at Ganaur, Sonipat. RJD workers have blocked Gandhi Setu in Hajipur, Bihar. The roads are open for the students who have their examinations. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement