scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों को मिली Tractor Parade की मंजूरी, देखें क्या होगा रूट और क्या हैं तैयारियां

किसानों को मिली Tractor Parade की मंजूरी, देखें क्या होगा रूट और क्या हैं तैयारियां

26 जनवरी को राजपथ पर जब देश के आन बान और शान का प्रदर्शन हो रहा होगा तब दिल्ली के बाहरी इलाके में देश के अन्नदाता ट्रैक्टर रैली के रूप में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे होंगे. कल दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर किसानों की ट्रैक्टर रैली को इजाजत देने का ऐलान कर दिया है. किसान नेता ट्रैक्टर रैली को मंजूरी दिए जाने के फैसले बेहद खुश हैं. दिल्ली पुलिस मुस्तैद तो है लेकिन मार्च शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए किसानों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है.

On 26th January when the country will be celebrating Republic day, the farmers of our country will demonstrate power by tractor rally in Delhi and other states. Delhi police have given permission for the tractor parade with some conditions and guidelines. Know what will be the route and what are the preparations.

Advertisement
Advertisement