किसान आंदोलन का आज 21वां दिन है. किसान तीनों नए कृषि कानून वापस लेने की मांग से टस से मस नहीं हुए हैं. सरकार के साथ कई दौर में हुई बातचीत अब तक बेनतीजा रही है. बीच का रास्ता निकालने के लिए जो सरकार ने प्रस्ताव भेजा था उसे किसानों ने नकार दिया है. किसान-सरकार के बीच गतिरोध धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. किसानों ने फिर से अनशन की चेतावनी दी है तो वहीं, कृषि मंत्री बार बार किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील कर रहे हैं. जबकि पीएम मोदी ने खुद भरोसा दिया है कि किसानों की सारी शंका दूर करने के लिए सरकार तैयार है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.