आज किसानों के आंदोलन का पांचवां दिन है. दिल्ली के पांच बॉर्डर प्वाइंट पर किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. सुबह की दो तस्वीरें आपको दिखाते हैं. दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर और दिल्ली यूपी गाजीपुर बॉर्डर. सिंधु बॉर्डर पर किसान सुबह-सुबह चाय की चुस्कियां ले रहे हैं. किसानों का कहना है कि वो लंबी लड़ाई के लिए तैयार होकर आए हैं. दूसरी तरफ यूपी गेट पर किसान पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच किसानों ने बुराड़ी आने का सरकार का प्रस्ताव ठुकराव दिया है. सरकार ने तीन दिसंबर को किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है लेकिन किसानों का कहना है कि जो भी बातचीत होगी वो सिंघु बॉर्डर पर होगी. बड़ा सवाल ये है कि अड़ने से सुलह का रास्ता कैसे निकलेगा. देखें वीडियो.