scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest Ends: आज खत्म हो जायेगा किसानों का प्रदर्शन, देखें कैसे चला 1 साल से भी लंबा आंदोलन

Farmers' Protest Ends: आज खत्म हो जायेगा किसानों का प्रदर्शन, देखें कैसे चला 1 साल से भी लंबा आंदोलन

साल भर से भी अधिक समय तक दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे किसान आज से घर वापसी करेंगे. कृषि कानूनों की वापसी और दूसरी मांगों पर विचार के आश्वासन के बाद किसान अपने-अपने घर लौट जाएंगे. मगर घर वापसी से पहले किसान अपने आंदोलन की जीत को लेकर विजय यात्रा निकाल रहे हैं. किसान संगठनों ने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है. लिहाजा, कृषि कानूनों की वापसी समेत अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डेरा डाले किसान आज अपने घर लौट जाएंगे. मगर उससे पहले वो अपने आंदोलन की जीत का जश्न मनाएंगे. किसान संगठनों ने तय किया है कि वो उन स्थानीय लोगों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने आंदोलन के दौरान उनकी मदद की. देखें पूरी रिपोर्ट.

Farmers protesting on Delhi borders for more than a year will return home from today. Farmers will return to their homes after the assurance of withdrawal of agricultural laws. The farmers are taking out a Vijay Yatra to celebrate their victory. Farmers' organizations have decided to honor the local people who helped them during the movement. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement